संत श्री बाबा श्री के देवलोकगमन पर शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल, 22 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मां नर्मदा के सच्चे उपासक संत श्री श्री बाबा श्री के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चैहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि संत के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने संत के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन समाज को दिशा दिखाने में व्यतीत किया। उनकी शिक्षा आने वाली पीढ़ियों का उद्धार करेगी। उन्होंने ईश्वर से संत श्री को अपने चरणों में स्थान देने और उनके असंख्य अनुयायियों को इस अपार पीड़ा को सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के अलावा अनेक मंत्रियों ने भी संत श्री के देवलोकगमन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।