देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

नगालैंड भाजपा ने केन्द्र से की नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान की अपील

कोहिमा, 17 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नगालैंड इकाई ने राज्य में स्थायी शांति और समग्र विकास के लिए नगा राजनीतिक समाधान को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील केंद्र और नगा समूहों से की।

मंगलवार को दीमापुर में केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में आयोजित पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा की राज्य इकाई ने दशकों पुराने नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र, समावेशी और सम्मानजनक समाधान का समर्थन करते हुए केंद्र और वार्ता करने वाले पक्षों से ‘‘अंतिम निर्णय की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की, ताकि नगालैंड में स्थायी शांति स्थापित हो सके। इससे आने वाले वक्त में राज्य के सर्वांगीण विकास और आर्थिक उत्थान की प्रक्रिया को बल मिलेगा।’’

केंद्र ने 2015 में ‘एनएससीएन-आईएम’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और 2017 में नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों की कार्य समिति के साथ ‘सहमति समझौते’ पर भी हस्ताक्षर किए थे।

बहरहााल, एनएससीएन-आईएम नगा समुदाय के लिए अलग ध्वज और संविधान की मांग पर अड़ी रही जिससे कोई सहमति नहीं बन सकी।

भाजपा राज्य कार्यकारिणी ने राज्य में शहरी स्थानीय निकायों में उपाध्यक्षों की नियुक्ति की मांग का समर्थन करने का भी संकल्प लिया।

जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए नवंबर में तुएनसांग जिले में अगली कार्यकारी बैठक से पहले राज्य में बूथ-स्तरीय समितियों के गठन के काम को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *