व्यापार

कंपनी टेस्ला के भारत में लांचिंग में देरी के चलते उड़ा सोशल मीडिया पर मजाक

नई दिल्ली, 18 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय बिजली वाहन निर्माता अमरीकी कंपनी टेस्ला का भारत के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क कंपनी लिए भारत में रास्ता की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें की भारत की जनता में जितना उत्साह देखने को मिल रहा है उतना ही टेस्ला और एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहल भारतीयों ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए जिन्हें देखकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुखी जरूर हो सकते हैं।

मस्क ने पिछले साल यानी 2020 अक्टूबर में एक ट्वीट करा था कि टेस्ला कंपनी भारतीयों के लिए यहां की कार बाजार में अगले साल लॉन्च के लिए बिल्कुल ही तैयार है। इसी क्रम में 2021 में अब एलन मस्क भारत में लांचिंग की पुष्टि भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह ट्वीट टेस्ला क्लब इंडिया नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा किया गया था। भारत के लॉन्च के समय पर एक प्रश्न के जवाब के उत्तर में यह ट्वीट किया गया था। दिसंबर में सड़क परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि टेस्ला 2021 की शुरुआत में भारत में संचालन शुरू करेगा। भारत आने वाला पहला मॉडल अधिक किफायती टेस्ला मॉडल 3 होगा। जिसकी कीमत 55.60 लाख रुपये के साथ हो सकती है। वहीं इसकी बुकिंग कुछ हफ्तों में शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *