बारिश के कारण चैथे टेस्ट में खलल
ब्रिसबेन, 18 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चैथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चैथे दिन का खेल आखिरी सत्र में रोकना पड़ा। इससे पहले आस्ट्रेलयाई टीम दूसरी पारी में 294 रन पर आउट हो गई थी जिससे भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 1.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल रोका गया। भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने पांच और शारदुल ठाकुर ने चार विकेट लिये।