देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

एअर इंडिया की महिला पायलटों वाली उड़ान बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरी

नई दिल्ली, 11 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की लंबी सीधी उड़ान सोमवार को दक्षिणी राज्य में उतरी और इस उड़ान की सभी पायलट महिलाएं थीं। विमान कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को कहा था कि किसी भी भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित यह उड़ान सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान होगी और हवा की गति के आधार पर 17 घंटे से ज्यादा समय लगेंगे। दुनिया के विपरीत छोर पर स्थित दोनों शहरों के बीच की दूरी 13,993 किलोमीटर है और समय में भी 13.5 घंटे का फर्क है। नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘यह खुशी और जश्न का समय है, भारतीय नागर विमानन की महिला पेशेवरों ने इतिहास रचा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तन्मई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी को सैन फ्रांसिस्को से उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु उतरने पर बहुत-बहुत बधाई।’’ एअर इडिया की उड़ान एआई176 ने अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को रात में करीब साढ़े आठ बजे (स्थानीय समय अनुसार) उड़ान भरी थी और यह सोमवार को सुबह पौने चार बजे केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। बोइंग 777-200 एलआर के इस विमान में आठ फर्स्ट क्लास, 35 बिजनेस क्लस, 195 इकॉनोमी क्लॉस समेत कुल 238 सीटें थी, इसके अलावा कॉकपिट में चार पायलट, चालक दल के 12 सदस्य भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *