देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

स्वर्गीय श्रीमती मिथलेश खर्रा की नोवीं पुण्यतिथि पर कलश यात्रा मे शामिल होने वाली महिलाओ को सम्मान व छात्र/छा‌त्राओ को स्कूल सामग्री वितरण की गई

-: सक्षम भारत :-

नई दिल्ली l (आकाश शाक्य ) श्रीमती मिथलेश खर्रा की नोवीं पुण्यतिथि पर सर्व धानका समाज नांगलोई व अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज, रजि द्वारा नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड जाट धर्मशाला मे आदिवासी दिवस पर कलश यात्रा मे शामिल महिलाओ को सम्मानित करने व विद्यार्थी को स्कूल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पुर्व पार्षद श्री चांदी राम रांगी, क्षेत्रीय पार्षद के पति श्री राजेन्द्र लाडला,जाट धर्मशाला के प्रधान श्री दयानंद देशवाल,पुर्व प्रधान श्री सोमवीर राठी,धानका समाज के सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश फ्रण्ड थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र मावर ने की,कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र खर्रा ने किया

इस अवसर पर श्री राजेन्द्र खर्रा ने कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रीमती मिथलेश खर्रा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनकी यादो को हमने समाज मे जागरूकता फैलाने का उद्देश्य बना लिया है।डा चांदी राम रांगी ने सम्मानित होनी वाली महिलाओ व बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए धानका समाज द्वारा शिक्षा क्षे‌त्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चो को उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया ओर उनके अच्छे भविष्य के मूलमंत्र बताए,श्री दयानंद देशवाल ने आदिवासी दिवस की सफलता मे महिलाओ की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी समाज के अपने इतिहास को जिन्दा रखने व अपनी परम्परो को निभाने के लिए लोगो को जागरूक करते रहना चाहिए,श्री राजेन्द्र लाडला ने महिलाओ मे बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पिछले बीस वर्षो से धानका समाज मे जो जागरूकता आई है उसके लिए हमारे बडे भाई व मार्गदर्शक श्री राजेन्द्र खर्रा का बहुत बडा योगदान है,पुरी कालोनी के सभी समाज के लोगो मे श्री खर्रा ने अपना एक विशेष स्थान बनाया हुआ श्री सोमवार राठी ने श्रीमती मिथलेश खर्रा को श्रदाजंलि देते हुए कहा समाज इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए हमारे अपने की याद मे समाज मे शिक्षा के महत्व का प्रचार-प्रसार करना ही उन्हे सच्ची श्रदाजंलि है,श्री विनित कुमार ने श्रीमती मिथलेश खर्रा को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी याद मे हर वर्ष शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित करना उनकी शिक्षा के प्रति आस्था को दर्शा रहा है

कार्यक्रम में श्रीमती मिथलेश खर्रा को श्रदांजलि देकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया,कार्यक्रम मे इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा मे कलश यात्रा मे भागीदारी निभाने वाली महिलाओ व सहयोग करने वालो को सम्मानित किया गया व 8वी,9वी,10वी,11वी परिक्षा में उत्तीर्ण होने छात्र/छात्र छात्रों को स्कूल बैग व स्कूल सामग्री देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा व कलश यात्रा मे सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया,कार्यक्रम मे श्री आजाद सिंह,श्री शंकर राजस्थानी,श्री रमेश कुमार,श्री अशोक चेतीवाल,श्री बोबी सोनकर,श्री अब्दुल रहमान, वाल्मीकि समाज के प्रधान श्री रंजीत कुमार,श्री नत्थूलाल मोरवाल, श्री सेडू राम डाबला, श्री ताराचंद बामनिया,श्री दयानन्द खर्रा, श्री मुकेश खर्रा, श्री राजेश खर्रा,श्री राजकुमार डाबला,श्री मुकेश निर्वाण, श्री फुल सिंह खर्रा,श्री विजय मोरवाल,श्री कर्ण बामनिया,श्री किशन खनगवाल, श्री सुभाष डाबला,श्री विक्की खनगवाल व भविष्य क्लासिक के श्री विनित कुमार व श्रीमती गीता उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *