व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव

-सेंसेक्स 65 हजार अंक और निफ्टी 19,300 अंक से नीचे लुढ़के

नई दिल्ली, 18 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वैश्विक कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी।

बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार पर बिकवाल पूरी तरह से हावी हो गए, जिसकी वजह से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती चली गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत और निफ्टी 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ था। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टूब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर 0.93 प्रतिशत से लेकर 0.39 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, कोल इंडिया, विप्रो, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ और टेक महिंद्रा के शेयर 1.76 प्रतिशत से लेकर 1.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,903 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,034 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 869 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 125.31 अंक की कमजोरी के साथ 65,025.71 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की चाल में मामूली तेजी होती नजर आई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 318.07 अंक की गिरावट के साथ 64,832.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 63.50 अंक टूट कर 19,301.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी में मामूली खरीदारी होती भी नजर आई। लेकिन शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही बाजार में चौतरफा बिकवाली होने लगी, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 102 अंक की कमजोरी के साथ 19,263.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 54.69 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,096.33 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 42.10 अंक यानी 0.22 प्रतिशत फिसल कर 19,323.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 388.40 अंक यानी 0.59 प्रतिशत कमजोर होकर 65,151.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 99.75 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,365 25 के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *