देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

राजस्थान अनुसूचित जाति मोर्चा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

-: सक्षम भारत :-

भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान अनुसूचित जाति मोर्चा व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया की दलित व आदिवासी समाज के लूटते स्वाभिमान को बचाने में राजस्थान की फेल सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। पिछले 4 साल 7 महीने में दलितों पर अपराध 3 गुना बढ़े हैं। दलितों के साथ अत्याचार, नाबालिग व महिला दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान राज्य देश में प्रथम स्थान पर हो गया है। आदिवासियों पर अत्याचार दो गुना बढ़े हैं। आदिवासियों पर थानागाजी में सामूहिक बलात्कार, करौली जिले के हिन्दौन में दलित समाज की बेटी के साथ गैंगरेप के बाद मारकर कुएं में डालने की हृदय विदारक घटनाए हुई है। भरतपुर में नंगू वाल्मिकी की हत्या, जालौर में नाबालिग इंद्र मेघवाल की हत्या, झालावाड में कृष्णा बाल्मीकी की हत्या, अलवर में योगेश जाटव की हत्या, पाली में जितेंद्र मेघवाल की हत्या, दौसा के लालसोट में आदिवासी महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या इन सभी घटनाओ ने
राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज को हाशिए पर ला दिया है।
राजस्थान में पुलिस थानों में पीडित पक्षों की एफ आई आर तक दर्ज नहीं की जाती है. यदि एफ.आई.आर दर्ज कर भी ली जाती है तो उस पर न्यायसंगत अनुसंधान नहीं किया जाता है, जिससे पीडित पक्षों की उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। हर पल दलित व आदिवासी समाज का स्वाभिमान तार-तार हो रहा है। राजस्थान में दलित व आदिवासी समाज असहज व असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी परिस्थितियों में राजस्थान सरकार को शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारा आग्रह है कि ऐसी भ्रष्ट, दलित व आदिवासी विरोधी सरकार को तुरन्त बर्खास्त करो

रिपोर्ट :- अजय शर्मा, अलवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *