देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नववर्ष पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली, 01 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नववर्ष पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि कोविड-19 का टीका भारत में जल्द उपलब्ध होगा और जनजीवन फिर से सामान्य होकर पटरी पर लौटेगा उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से एहतियात बरतने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछला साल न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किल भरा रहा। दुनिया ने मानव इतिहास में सबसे बड़ी महामारी का सामना किया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं कोरोना योद्धाओं – डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मियों और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को सलाम करता हूं। आप सभी बेहद मुश्किल वक्त में सेवा के लिए आगे आए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के बीच दिल्ली में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था ने दुनिया के सामने कई उदाहरण पेश किए। उन्होंने कोविड-19 को लेकर अपनी सरकार के इंतजामों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘दिल्ली ने कई चीजें कीं, जिनका बाद में कई देशों और सरकारों ने अनुसरण किया।’’ केजरीवाल ने कहा कि पिछला साल बीत गया लेकिन कोरोना वायरस अब भी मौजूद है और सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने और कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि टीका भारत में जल्द उपलब्ध होगा और सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन तब तक खुद का और परिवार का ख्याल रखें।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल नई उम्मीदें लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *