एलएंडटी की निर्माण शाखा को घरेलू बाजार, विदेश में ‘उल्लेखनीय’ ठेके मिले
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने (एलएंडटी) ने गुरुवार को बताया कि उसकी निर्माण शाखा को घरेलू बाजार और विदेश में ‘उल्लेखनीय’ ठेके मिले हैं। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इन ठेकों की राशि कितनी है, लेकिन कहा कि ये ‘उल्लेखनीय’ श्रेणी में हैं, जो 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘एलएंडटी की निर्माण शाखा को अपने दो व्यवसायों के लिए प्रतिष्ठित ग्राहकों से ठेके मिले हैं।’’ कंपनी ने बताया कि उसके बिजली पारेषण और वितरण व्यवसाय को सऊदी अरब में दो ठेके मिले हैं। एक अन्य ठेका अपशिष्ट प्रबंधन व्यवसाय को गुजरात में मिला है।