धनुष ने ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी की
मुंबई, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष्र इन दिनों फिलहाल आगरा में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रहे थे। धनुष ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है। इस मौके पर सेट पर धनुष के लिए रैपअप पार्टी रखी गई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें सारा अली खान और धनुष को केक खिलाती नजर आ रही हैं। उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय और क्रू मेंबर भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान डबल रोल में दिखाई देंगी। धनुष दूसरी बार फिल्म निर्माता आनंद एल के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘रांझणा’ में साथ काम किया था।