व्यापार

शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में तेजी, नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी

नई दिल्ली, 06 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी का माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई।

लेकिन शुरुआती कारोबार में ही खरीदारों का सपोर्ट मिल जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ग्रीन जोन में अपनी जगह बना ली।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड सेट किया। इसी तरह सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंचा। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और कोल इंडिया के शेयर 2.37 प्रतिशत से लेकर 1.53 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, डिवीज लेबोरेट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2.89 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,986 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,327 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 589 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 54.16 अंक टूट कर 65,391.88 अंक के स्तर पर खुला। बाजार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आने लगी। बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ता रहा। दोपहर करीब 10:30 बजे इस सूचकांक ने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के काफी करीब 65,656.11 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसकी चाल में मामूली गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 202.08 अंक की मजबूती के साथ 65,648.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 12.80 अंक की कमजोरी के साथ 19,385.70 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी ने थोड़ी ही देर में ग्रीन जोन में अपना स्थान बना लिया। इसके बाद लिवाली के सपोर्ट से लगातार ऊपर चढ़ते हुए निफ्टी ने सुबह 10:30 बजे के करीब 19,464.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड सेट कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 58.95 अंक की मजबूती के साथ 19,457.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 181.92 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,264.12 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में सिर्फ 3 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,395.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 33.01 अंक यानी 0.05 प्रतिशत कमजोर होकर 65,446.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 9.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,398.50 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *