स्पाइसजेट की पांच बी737 मैक्स समेत 10 कम चौड़ाई के बोइंग विमान बेड़े में शामिल करने की योजना
मुंबई, 09 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल अक्टूबर तक पांच बी737 मैक्स समेत 10 कम चौड़ाई के बोइंग विमान पट्टे पर लेने की योजना बना रही है।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा वह इसबीच अपने उड़ान नहीं भर रहे विमानों को बहाल करने पर भी काम कर रही है और ये विमान जल्द ही सेवा में वापस आने लगेंगे।
गौरतलब है कि पट्टेदारों के साथ भुगतान संबंधी मुद्दों के चलते कंपनी के कई विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ”हम सितंबर-अक्टूबर के बीच 10 बी737 विमानों को शामिल करेंगे। ये विमान भारत में मौसम के साथ मेल खाते हैं और इन्हें जोड़ने से हमें नए मार्गों पर सेवाएं शुरू करने और मौजूदा मार्गों पर अपनी मौजूदगी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।”
एयरलाइन ने कहा कि वह पहले ही इन 10 विमानों के लिए लीज समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है।