देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

महावीर इन्टरनेशनल ने समीक्षा बैठक मे विभिन्न सामाजिक संस्थाओ व कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया

*नई दिल्लीl (आकाश शाक्य) महावीर इन्टरनेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान मे वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन दिल्ली के इंडिया हबीटेट सेन्टर के मेरी गोल्ड हाल मे किया गया,इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के चैयरमैन श्रीं.के.नारायण,प्रोजेक्ट निदेशक,श्रीं. भानू प्रताप यादव व मेडिकल निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.आर. ए एस.भाटिया अतिथि के रूप मे शामिल थे व संचालन श्रीमती धरती वार्ष्णेय ने किया
चैयरमैन श्री के नारायण ने महावीर इन्टरनेशनल द्वारा गरीब व असाहय लोगो के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे इस अभियान मे दिल्ली की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ व कार्यकर्ताओ अहम भूमिका निभा रहे है जो महावीर इन्टरनेशनल की बहुत बडी ताकत है इनके सहयोग से हम लोगो को स्वास्थ्य लाभ की योजनाओ चला रहे है इसलिए हम आज इन सभी लोगो को आभार मानते हुए उन्हे आज सम्मानित कर रहे है,मेडिकल डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ आर ए एस भाटिया ने समीक्षा बैठक मे आए सामाजिक कार्यकर्ताओ से महावीर इन्टरनेशनल कैसे अपनी सुविधा ओर सेवा को ओर अधिक बेहतर कर अधिक लोगो तक कार्य कर सके इस पर सुझाव मांगे,कार्यक्रम मे पूर्णिमा विद्यार्थी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति विद्यार्थी ने महिलाओ को ओर अधिक स्वास्थ्य सुविधाए पुहचाई जाए इसके लिए प्रयास करने होंगे,समर्पण परिवार के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खर्रा ने मेडिकल कैम्पो मे एक काऊटर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति ओर अधिक जागरूक करने प्रयास पर बल दिया ओर वृद्ध लोगो को बिमारियो के प्रति आगाह करने व अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुझाव उपलब्ध करने के प्रयास करने की योजनाओ पर ध्यान देने के लिए कहा।कार्यक्रम मे अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ ने विभिन्न सुझाव दिए,ब्रिगेडियर भाटिया ने सभी सुझाव को गंभीरता सुना ओर सभी को विश्वास दिलाया कि महावीर इन्टरनेशनल इस सभी पर अमल करने का प्रयास करेगा
कार्यक्रम मे विभिन्न सामाजिक सेवा के लिए श्रीमती प्रीती विद्यार्थी,राजेन्द्र खर्रा,ललित सौलंकी,पी सी अग्रवाल,मोहित वालिया,अशोक कुमार सैनी,सुरेश गुप्ता,अमित चावला,राकेश सोलंकी सहित अनेक लोगो को प्रसंस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर राकेश सौलंकी,जितेंद्र,श्रीं सतीश कुमार,सूबेदार धर्मवीर बाजवान,कैलाश चंद गौर,श्रीं महेश धवन,कुमारी हर्षलता,कुमारी राधारानी कार्यक्रम मे अहम भूमिका निभाई ल, छाया साहिल भारती अशोका एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *