देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

उप्र के कामगारों के हुनर में जो शक्ति है, वह कहीं और नहीं : पीयूष गोयल

-लखनऊ और हरदोई में 1000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए हुआ एमओयू

लखनऊ, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के कामगारों के हुनर में जो शक्ति है, वह कहीं और नहीं है। पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान(पीएम मित्र) योजना के तहत मंगलवार को यहां लोकभवन में वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य एवं कपड़ा केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ एवं हरदोई जिले में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए एमओयू साइन हुआ है।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कामगार स्किल्ड हैं। उनकी स्किल में जो शक्ति है, वह किसी और राज्य में नहीं है। उत्तर प्रदेश अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से कार्य हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होने से माहौल बदला है। उत्तर प्रदेश में तेज गति से एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। कॉरिडोर स्थापित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 घंटे प्रदेश के विकास कार्य को बढ़ाने में लगे हुए हैं। जो एयरवेज, हाईवेज, एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में हैं, वह अद्भुत हैं। आपने सुना होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन चीजों पर जोर देते स्पीड, स्केल और स्किल यानी की गुणवत्ता के आधार पर कार्य, देश और उत्तर प्रदेश में अब हो रहा है।

पीयूष गोयल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का सपना देख रहा है। उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैंने उप्र के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखा था। बहुत सारे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मैंने देखे हैं, लेकिन जो उत्साह उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देखने को मिला, वह कहीं और नहीं देखने को पाया। यहां निवेशक भी उत्साहित थे। यह सिलसिला प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात के रूप में शुरू किया था। वहां देश-विदेश के निवेशकों को जुटाया गया था। गुजरात से शुरू हुआ सिलसिला आज अन्य प्रदेशों में अपनाया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संयुक्त प्रयास से जो विकास उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *