देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

धानका समाज के संवैधानिक अधिकारो पर कुठाराघात बर्दाश्त नही किया जाएगा – राजेन्द्र खर्रा

-: सक्षम भारत :-

श्रीगंगानगर/संवाददाता अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज,रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविबोस के नेतृत्व मे श्रीगंगानगर की सभी मंडियो ने धानका जाति के प्रमाणपत्र बनने मे आ रही रूकावट पर अपना रोष दिखाने के लिए श्रीगंगानगर की सभी अनाज मंडियो मे आंदोलन करते हुए बन्द का आयोजन किया, इस आंदोलन की शुरूआत श्रीगंगानगर की मंडी मे आयोजित एक जनसभा से हुई ,जनसभा मे किसान ने सरदार मनिंदर सिंह मान,व्यापार मण्डल अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा, कच्ची आढ़त संघ के अध्यक्ष कुलदीप केसाटिया ने भी धानका समाज को अपना समर्थन दिया।
श्रीगंगानगर मंडी मे आयोजित जनसभा मे अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज,रजि के संयोजक राजेन्द्र खर्रा,क्षेत्रीय विधायक राजकुमार गौड ने सभा की सम्बोधित किया,राजेन्द्र खर्रा ने धानका समाज की समस्याओ की ओर ध्यान दिलाने हुए राजकुमार गौड को बताया कि धानका जाति को राजस्थान प्रशासन द्वारा उच्चारण के नाम पर परेशान कर रहा है जबकि अग्रेजी वर्जन मे दोनो को एक ही जैसा लिखा जाता है,जिसके कारण लाखो धानका समाज के युवाओ का भविष्य अंधरामय होने लगा है,क्षेत्रीय विधायक राजकुमार गौड ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही राजस्थान विधानसभा मे इस मामले को उठाकर इसका समाधान करने का प्रयास करेगे, रविबोस ने सभी कार्यकर्ताओ से इस आंदोलन मे धर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हम अब पीछे नही हटेगे,राजस्थान सरकार को 9 अग्रस्त 2019 की चिट्ठी को वापस लेनी होगी ओर धानका/धाणका को एक ही मानना होगा नही तो यह आंदोलन हमे राजस्थान की सभी मंडियो मे फैलाना पडेगा,इस अवसर पर जिला मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल सिवान,न्यू धान मन्दी के प्रधान नंद किशोर,पार्षद धर्मेन्द्र मोर्य,पुर्व प्रधान मक्खन लाल मावर, पवन सुरलिया,आकाश डाबला, विनोद मावर,सहित अनेक वक्ता ने सम्बोधित किया
इस अवसर मे श्रीगंगानगर मन्डी से एक रैली की शुरूआत मे सभी धानका समाज के लोग नई धानमंडी से शिव चौक, सुखाड़िया सर्किल, बीरबल चौक, फिर मटका चौक, भगत सिंह चौक फिर कलेक्टर परिसर होते हुए महाराजा गंगा सिंह चौक से बाबा भीमराव अम्बेडकर चौक पर पहुंच कर रैली समाप्त की,धानका समाज के सैकड़ो की संख्या मे लोग प्रशासन की मनमानी के खिलाफ नारे लगाए हुए जाति प्रमाण-पत्र बनाने की मांग कर रहे थे जिसे श्रीगंगानगर के बाजार के लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया
इस अवसर पर रविबोस के नेतृत्व मे राजस्थान के पुर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक ज्ञापन देकर धानका समाज की समस्याओ को अवगत कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *