व्यापार

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस, आईआरएम एनर्जी, लोहिया कॉर्प के आईपीओ को सेबी की हरी झंडी

नई दिल्ली, 28 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों- फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड, आईआरएम एनर्जी लिमिटेड और लोहिया कॉर्प को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दी है।

इन कंपनियों ने सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। इन्हें 21-24 फरवरी के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की हरी झंडी मिली।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 50 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश तथा 690 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

आईआरएम एनर्जी को आईपीओ के जरिए 650-700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

लोहिया कॉर्प के आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 3.17 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *