व्यापार

एथर एनर्जी का इस साल के अंत तक 2,500 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य

नई दिल्ली, 16 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी ने इस साल के अंत तक 2,500 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है। इससे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की ओर यात्रा सुगम करने में मदद मिलेगी।

कंपनी पहले ही देश के 80 शहरों में 1,000 से अधिक तेज चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है।

बेंगलुरु की कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि एथर ग्रिड (चार्जिंग स्टेशन) आज देश में दोपहिया ईवी के लिए सबसे बड़ा तेज चार्जिंग नेटवर्क बन चुका है। अभी तक कंपनी द्वारा लगाए गए चार्जिंग स्टेशनों में से 60 प्रतिशत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में लगाए गए हैं।

एथर एनर्जी के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, ‘‘देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए तेज चार्जिंग ढांचे की जरूरत है। ईवी पारिस्थतिकी तंत्र का निर्माण करने वाले ब्रांड के रूप में हम पहले ही देश का सबसे बड़ा तेज चार्जिंग नेटवर्क बन चुके हैं।’’

हीरो मोटोकॉर्प समर्थित एथर ने जनवरी में 12,419 वाहनों की आपूर्ति की। यह इसका मासिक बिक्री का सबसे बेहतर आंकड़ा है। फिलहाल कंपनी की मौजूदगी 80 शहरों में है। कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2023 तक अपनी खुदरा पहुंच को 100 शहरों तक करने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *