देश दुनिया

पर्यटन में छलांग पर मोदी की प्रसन्नता

नई दिल्ली, 29 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेवल एंड टूर कम्पिटिटिव सूचकांक में बहुत सुधार होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा कि कोशिश जारी रही तो आजादी के 75 साल आते आते देश का पर्यटन दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बना लेगा।

श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘अभी परसों ही 27 सितम्बर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया गया और दुनिया की कुछ जिम्मेवार एजेंसियां टूरिज्म का रेंकिंग भी करती हैं और आपको जानकर के खुशी होगी कि इंडिया ने ट्रेवेल एंड टूरिज्म कम्पिटिटिव इंडैक्स में बहुत सुधार किया है।’ उन्होंने कहा कि सब आप सब के सहयोग के कारण हुआ है।। स्वच्छता के अभियान का भी उसमें बहुत बड़ा योगदान है।

प्रधानमंत्री ने पर्यटन के क्षेत्र में सुधार की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारा नंबर चैतीस है और पांच साल पहले हम 65वें नंबर पर थे। यानि एक प्रकार से हम बहुत बड़ी छलांग लगा चुके हैं। अगर हमने और कोशिश की तो आजादी के 75 साल आते-आते हम पर्यटन में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बना लेंगे।

श्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपनी की गयी घोषणा को दोहराते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक आप भारत के 15 स्थानों पर जाएँ। कम से कम 15 स्थान और वो भी हो सके तो एक रात, दो रात रुकने वाला कार्यक्रम बनाये। आप हिंदुस्तान को देखेँ, समझें, अनुभव करें। हमारे पास कितनी विविधताएँ हैं। जब दिवाली के त्योहार में छुट्टियों के दिन आते हैं, लोग जरुर जाते हैं और इसलिए मैं फिर से आग्रह करूँगा कि आप भारत की किसी भी ऐसी 15 जगहों पर घूमने जरुर जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *