जापानी कंपनियों ने जम्मू कश्मीर के निवासियों को नर्सिंग नौकरियों की पेशकश की
नई दिल्ली, 26 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जापान की प्रमुख कौशल प्रशिक्षण कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और जापान में जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए नर्सिंग नौकरियों की पेशकश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जापान की दो कंपनियों – ब्लू वर्क्स इंटरनेशनल और एफए ग्रुप – के प्रतिनिधियों ने सिंह को बताया कि उन्होंने जम्मू में आचार्य श्री चंदर कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (एएससीओएमएस) नर्सिंग कॉलेज का दौरा किया है और 12 उम्मीदवारों का चयन किया है। एक अधिकारी ने कहा कि चुने गए उम्मीदवार पहले तकनीकी इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (टीआईटीपी) में शामिल होंगे और उसके बाद जापान में नर्सिंग की नौकरी मिलेगी और उन्हें प्रति माह 90,000 रुपये से अधिक वेतन मिलेगा। अब तक चुने गए 12 उम्मीदवारों में से पांच जम्मू क्षेत्र से और सात लद्दाख क्षेत्र के हैं। अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका है कि कोई जापानी कंपनी जम्मू-कश्मीर में आयी है और सीधे कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नर्सिंग की नौकरी के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत नर्सिंग कर्मचारी बनने की पात्रता या तो कक्षा दसवीं है या छह महीने के लिए नर्स के रूप में काम करने का अनुभव या नर्सिंग में डिप्लोमा। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंह ने जापानी पेशेवरों द्वारा प्रशिक्षण और प्लेसमेंट योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत दिए गए विशेष दर्जे को समाप्त करने के तुरंत बाद नए रास्ते खुल रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता और संतोष जताया। सिंह ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और जापान के श्रम मंत्रालय ने तकनीकी कौशल का आदान-प्रदान करने के लिए पहले ही एक सहमति पत्र (एमओसी) पर हस्ताक्षर किए हैं। सिंह ने पिछले पांच वर्षों के दौरान जापान के साथ अपने जुड़ाव को याद किया और पूर्वोत्तर में विशेष तौर पर मणिपुर में विशाल जापानी निवेश की सराहना की।