व्यापार

मोदी ने संरा के सदस्य देशों को आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन में आमंत्रित किया

संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत द्वारा शुरू किये जा रहे आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (सीडीआरआई) में शामिल होने की खातिर संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को यहां सोमवार को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए भारत के व्यवहारिक रूख और रूपरेखा भी पेश की। इस सम्मेलन की मेजबानी संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस कर रहे हैं। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र में अपने कार्यक्रमों की शुरूआत करते हुए जलवायु कार्रवाई सम्मेलन से कहा, ‘‘प्रकृति के लिए सम्मान, संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग, अपनी जरूरतों को घटाना और अपने उपलब्ध साधनों के दायरे में रहना–ये सभी हमारी परंपराओं और आजकल की कोशिशों के लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और इसलिए भारत आज इस मुद्दे की गंभीरता के बारे में सिर्फ बातें करने नहीं आया है बल्कि एक व्यवहारिक रूख और खाका पेश करने भी आया है। हमारा मानना है कि भारी भरकम उपदेशों के बजाय रत्ती भर भी काम का अधिक महत्व है।’’ मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के अपने नेतृत्व की तर्ज पर भारत सीडीआरआई शुरू कर रहा है जो करीब 30 विकसित और विकासशील देशों का समूह होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अपने बुनियादी ढांचे को आपदा रोधी बनाने के लिए भारत सीडीआरआई शुरू कर रहा। मैं (संरा) सदस्य देशों को इस गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’ इस गठबंधन के लिए भारत ब्रिटेन के साथ ही फिजी तथा मालदीव जैसे छोटे द्वीपीय देशों के साथ काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *