‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज, 25 अक्तूबर होगी रिलीज
मुंबई, 24 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शूटर दादी पर बनी दमदार फिल्म फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पाडेकर मुख्य भूमिका में है। भूमि पाडेकर ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया। भूमि ने लिखा है लेटेस्ट है एकदम ताजी-ताजी हैश टैग ‘सांड की आंख’। खास बात तो यह है कि ट्रेलर ने लोगों के मन में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भर दी है. ‘सांड की आंख’ के ट्रेलर को न केवल यू-ट्यूब पर बल्कि ट्विटर पर खूब अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं.
रिलायंस एंटरटेनमेंट के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए ‘सांड की आंख’ के ट्रेलर को अब 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर (ठीनउप च्मकदमांत) काफी दमदार अंदाज देखने को मिलने वाला है. उनकी यह फिल्म न केवल सच्ची कहानी को बयां करेगी, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण का भी उदाहरण बनेगी.
फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार भी अहम भूमिका में है। पन्नू और भूमि पाडेकर शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाश तोमर का किरदार निभा रहीं है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि चंद्रो और प्रकाश पुरुष प्रधान वाले ऐसे गांव में रहती है, जहां औरतों को घूंघट उठाना तक मना है। ‘सांड की आंख’ फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत प्रकाश झा के दमदार डायलॉग से होती है। हाथ में दोनाली बंदूक थामे अभिनेता कहते हैं, मजाक ना है। यह मर्दों का गहना है और मर्दों के हाथ ही अच्छी लगे।
बता दें कि ‘सांड की आंख’ इस बार दिवाली पर धमाका करने वाली है. शूटर दादी यानी चंद्रो तोमर और पराक्षी तोमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. इस फिल्म से अलग भूमि पेडनेकर फिल्म पति पत्नी और वो में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.