व्यापार

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव

नई दिल्ली, 23 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मजबूत वैश्विक संकेतों के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजार में दबाव की स्थिति बनती दिख रही है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। मगर पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.08 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मारुति सुजुकी, टाइटन कंपनी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.50 प्रतिशत से लेकर 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.98 प्रतिशत से लेकर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,895 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,308 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 587 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 13 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 360.75 अंक की बढ़त के साथ 61,779.71 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक अगले 15 मिनट के कारोबार में ही गिरकर 61,488.16 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के जबरदस्त दबाव की वजह से सेंसेक्स की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं आ सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 88.65 अंक की बढ़त के साथ 61,507.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 81 अंक की उछाल के साथ 18,325.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी भी पहले आधे घंटे के कारोबार में ही गिर कर 18,263 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए, जिससे ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 15.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,259.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूती के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 415.11 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की उछाल के साथ 61,834.07 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 83.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,327.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 274.12 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,418.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 84.25 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,244.20 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *