व्यापार

पीरामल कैपिटल ने रिलायंस पावर के खिलाफ दिवाला कार्रवाई को वापस लिया

नई दिल्ली, 16 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने रिलायंस पावर लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्रवाई को वापस ले लिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 की धारा सात के तहत रिलायंस पावर लिमिटेड के खिलाफ किए गए आवेदन को वापस ले लिया है।

रिलायंस पावर और उसकी सहायक रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल) द्वारा 526 करोड़ रुपये के कर्ज की चूक के संबंध में दोनों कंपनियों के बीच अदालत से बाहर हुए समझौते के बाद पीरामल कैपिटल ने यह कदम उठाया।

आरएनआरएल का 2010 में रिलायंस पावर में विलय हो गया था। आरएनआरएल ने पूर्ववर्ती दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से लिए गए 526 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने में चूक की थी।

पीरामल समूह ने 2021 में डीएचएफएल का अधिग्रहण किया था और इसे पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस के साथ मिला दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *