व्यापार

वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत, एशियाई बाजारों में भी उछाल

-अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आने के पहले यूएस फ्यूचर्स पर दबाव

नई दिल्ली, 07 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ग्लोबल मार्केट से सोमवार को मजबूती के संकेत नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों ने भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है, लेकिन अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आने के पहले यूएस फ्यूचर्स पर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मार्केट उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंस 400 अंक की मजबूती के साथ और नैस्डेक 132 अंक की मजबूती के साथ बंद हुए थे, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,770 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। माना जा रहा है कि भविष्य की आशंका के बावजूद बेहतर जॉब डेटा के कारण अमेरिकी बाजार की मजबूती कायम रही है। पिछले सप्ताह आए अमेरिकी जॉब डेटा उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

अनुमान की तुलना में जॉब डेटा में करीब 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद अमेरिका में बेरोजगारी दर अभी भी 3.7 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है, जो दिसंबर 2020 के बाद का सबसे कमजोर स्तर है। इसी सप्ताह 9 नवंबर को यूएस कांग्रेस के मिड टर्म चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसके साथ ही 10 नवंबर को महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। चुनाव के नतीजों और महंगाई के आंकड़ों का असर अमेरिकी बाजार पर पड़ेगा, जिससे ग्लोबल मार्केट भी प्रभावित होगा।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह से मजबूती का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 2 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 18,205 अंक के स्तर पर बना हुआ है, जबकि निक्केई इंडेक्स 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,543.66 अंक के स्तर पर है। स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स भी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,136.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 543.43 अंक यानी 3.42 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल के साथ 16,714.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अभी तक के कारोबार में ताइवान वेटेड इंडेक्स में भी 211.10 अंक की तेजी आ चुकी है, जिसके कारण ये इंडेक्स 13,237.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,371.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,630.06 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,061.65 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,084.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *