व्यापार

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर शेयर बाजार

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वैश्विक बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के का सामना करते हुए सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलते ही शुरुआती गिरावट का सामना करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने शानदार रिकवरी भी की। लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से दोनों सूचकांक गिरकर फ्लैट लेवल पर कारोबार करने लगे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कुल 1,871 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,309 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। वहीं 562 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस जाने के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बाजार के प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 8 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बीपीसीएल, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.47 प्रतिशत से लेकर 3.02 प्रतिशत तक की तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, अडाणी इंटरप्राइज, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प में 0.54 प्रतिशत को लेकर 2.21 प्रतिशत की कमजोरी बनी हुई थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 165.17 अंक की बढ़त के साथ 57,312.49 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक गिरकर 57,144.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 310 अंक की रिकवरी करके 57,458.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि सेंसेक्स की ये मजबूती अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। बाजार में बिकवाली का दबाव बनते ही सेंसेक्स दोबारा नीचे लुढ़क गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 93.49 अंक की बढ़त के साथ 57,240.81 स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 42 अंक की मजबूती के साथ 17,025.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिरकर 16,976.75 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से अगले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी उछलकर 17,071.65 अंक तक पहुंच गया।

कुछ मिनट तक इस स्तर पर टिकने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी दोबारा सपाट स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 22.30 अंक की बढ़त के साथ 17,005.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार सपाट ने स्तर पर ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 58.91 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,088.41 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 19.50 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,964 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,147.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 257.45 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,983.55 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *