खाड़ी से बाहर रहें विदेशी ताकतें: ईरानी राष्ट्रपति
तेहरान, 22 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को अमेरिका के बयान के बाद चेताते हुए कहा कि विदेशी ताकतें खाड़ी से दूर रहें। रूहानी ने कहा कि बलों को चाहिए कि खाड़ी की सुरक्षा के खातिर वे यहां से दूर रहें।
सऊदी अरब की तेल रिफाइनरियों में 14 सितंबर को हुए ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने अपने बयान में कहा था कि वह क्षेत्र में अतरिक्त बलों की तैनाती कर रहा है।
येमेनी हौथी विद्रोहियों ने कहा था कि यह हमला उन्होंने कराया था, लेकिन अमेरिका और सऊदी अरब दोनों ने कहा कि हमले के पीछे ईरान का हाथ था। तेहरान ने इस दावों को खारिज किया था।
सन् 1980-1988 के बीच चले ईरान-इराक की सालगिरह के मौके पर रूहानी के एक बयान के हवाले से बीबीसी ने कहा, हमारे लोगों और हमारे क्षेत्र के लिए विदेशी बल समस्याएं और असुरक्षा पैदा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भी जब ऐसा हुआ उसके चलते विनाश हुआ। विदेशी ताकतों को चाहिए यहां से दूर रहें। उन्होंने कहा, अगर वह सच में ईमानदार हैं, तो उन्हें हमारे क्षेत्र में हथियारों की दौड़ शुरू नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हमारे क्षेत्र और देशों से विदेशी ताकतें जितना दूर रहेंगी, सुरक्षा के लिए उतना ही अच्छा रहेगा।