देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

देश में पिछले दिन की तुलना में आज घटने वालों की संख्या रही कम

नई दिल्ली, 08 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में कल की तुलना में गुरुवार को सक्रिय मामले घटने की संख्या काफी कम रही है, जिससे पिछले 24 घंटे में 252 ही कोरोना मामले घटे हैं और अब सक्रिय आंकड़ा गिरकर 50342 रह गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि सुबह सात बजे तक 214.27 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस के 6,395 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,78,636 हो गयी है और इस महामारी से 19 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 528090 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 6,614 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,00,204 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,25,602 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.83 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.7 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.11 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10659 हो गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6683863 हो गई है। इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70885 पर स्थिर है।
राष्ट्रीय राजधानी में 85 कोरोना मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 936 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 1973707 लोग मुक्त हो गए हैं। इस अवधि में दो मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26484 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 658 मामले घटे हैं जिससे अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले घटकर 7043 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7952049 हो गयी है। राज्य में पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148274 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 12 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1953 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2084986 तक पहुंच गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से दो और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21479 हो गया है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 63 सक्रिय मामले घटकर 1361 रह गये हैं। इस दौरान 229 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2099233 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 23613 तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *