साहो को मिले रिस्पॉन्स से श्रद्धा कपूर अचंभित
मुंबई, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बाहुबली की वल्र्डवाइड कमाई और प्रभास के सुपरस्टारडम को देख माना जा रहा था कि उनकी फिल्म साहो भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म ने भले ही 350 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन इसे क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है। इसे लेकर अब श्रद्धा कपूर का रिऐक्शन सामने आया है। फिल्म में फीमेल लीड का रोल प्ले करने वाली श्रद्धा ने मूवी को मिले रिव्यू पर कहा, यह सिर चकरा देने वाला था क्योंकि मैं इस बात से हैरान थी कि नेगेटिव रिव्यू के बावजूद फिल्म ने इतना अच्छा परफॉर्म किया। यह चैंकाने वाला जरूर है लेकिन प्रभास के जितने फैन्स हैं उसे देख यह स्थिति उतनी ज्यादा भी नहीं चैंकाती। फिल्म के सफल होने के पीछे इन फैन्स के साथ ही और कई कारण हैं। अंत में ऑडियंस ही आखिरी फैसला करती है, लेकिन मैं फिर से इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहूंगी।