शाहरुख खान ने ट्रैफिक के नियम को लेकर फैन्स से लगाई ये गुहार
मुंबई, 02 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख खान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र काने द्वारा शुरू की गई मुहिम में भाग लेते हुए फैन्स से ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का आवाहन कर रहे हैं। इस मुहिम को पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र काने ने शुरु किया है। 14 सेकेंड के इस वीडियो में शाहरुख खान अपने प्रशंसकों से ट्रैफिक से जुड़े सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र काने ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाहरुख खान के साथ मिलकर एक नई मुहिम शुरू की है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि भारत सरकार ने भी 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कड़े कानून लगा दिए है और कटने वाले चलानों में भी कई गुना बढ़ोतरी कर दी है।
शाहरुख खान पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अहम भूमिका थी। वहीं शाहरुख खान एक वेब सीरीज का भी निर्माण कर रहे हैं। इसमें इमरान हाश्मी की अहम भूमिका है पर वे खुद पर्दे से दूर है। हाल ही में इस बात की भी चर्चा हुई थी कि शाहरुख खान जल्द फिल्म द जोया फैक्टर में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में दुल्किर सलमान और सोनम कपूर की अहम भूमिका हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की हैं। शाहरुख खान इन दिनों घर पर बैठकर अपने वेकेशन को एन्जॉय कर रहे हैं।