क्या सच में जेनिफर लॉरेंस ने चुपके से अपने आर्ट डीलर मंगेतर से शादी कर ली?
न्यूयॉर्क, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस और उनके मंगेतर कुक मारोनी को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के मैरिज ब्यूरो में देखा गया, जिसके बाद से प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई है कि इस जोड़ी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर और उनके आर्ट डीलर मंगेतर को एक दोस्त व एक फोटोग्राफर के साथ कोर्टहाउस जाते देखा गया था। पेज सिक्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि लेंसपर्सन (फोटोग्राफर) मार्क सेलीगर थे जो एक टॉप सेलिब्रिटी फोटोग्राफर हैं और लॉरेंस के साथ पहले काम कर चुके हैं। शादी की अटकलों को हवा तब मिली जब न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें मारोनी अपने बाएं हाथ की रिंग फिंगर को ढकते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लॉरेंस और मारोनी एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले अपने साथ कुछ ऑफिशियल पेपर्स भी ले जाते दिखे। लॉरेंस और मारोनी ने फरवरी में ही सगाई कर ली थी और हॉलीवुड टाउन में ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि वे अगले महीने जल्द ही कोई पार्टी देने वाले हैं।