डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शिवराज ने श्रद्धांजलि दी
भोपाल, 27 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने लिखा है कि आपके सपनों के शिक्षित, सशक्त भारत के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।