राज्यसभा में नहीं चला शून्यकाल
नई दिल्ली, 27 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बुधवार को भी महंगाई और जीएसटी से जुड़े मुद्दे उठाने का प्रयास किया जिसके कारण सदन में शून्यकाल नहीं चल सका।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवायें। इसके बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई सदस्यों ने नोटिस दिए हैं जिनमें महंगाई का मुद्दा प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि यह नोटिस कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम और वामदलों के सदस्यों से मिले हैं।
सभापति ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना रुख बता चुके हैं और सदस्य शून्यकाल में ये मुद्दे उठा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने शून्यकाल शुरू कराने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और उन्होंने बोलना शुरु कर दिया। इस पर श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।