छह दिन की मजबूती के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 461 अंक तक की गिरावट
नई दिल्ली, 25 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सप्ताह का पहला कारोबारी दिन (सोमवार) घरेलू शेयर बाजार पर दबाव वाला दिन बनता नजर आ रहा है। इसके पहले पिछले 6 लगातार कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में मजबूती का रुख अपनाया हुआ था, लेकिन आज सप्ताह के पहले दिन ही बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले और लगातार कमजोरी में ही कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली नजर आ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अभी तक 93.05 रुपये लुढ़क चुके हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में इस शेयर में 1,261.12 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हो चुकी है। वहीं अभी तक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 797.13 करोड़ रुपये की और इंफोसिस के शेयरों में 462.04 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई है।
अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील, यूपीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मजबूत होकर कारोबार कर रहे हैं ।दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स बिकवाली के दबाव में फंस कर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 194.73 अंक की कमजोरी के साथ 55,877.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही कुछ समय के लिए शेयर बाजार में लिवाली का जोर बनता दिखा, जिसके कारण सेंसेक्स उछल कर 56,018.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाल हावी हो गए और चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से नीचे गिरने लगा। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता गया।
चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण 10 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 461.04 अंक गिरकर 55,611.19 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर एक बार फिर खरीदारों ने जोर लगाया, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार होता दिखा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 342.76 अंक की कमजोरी के साथ 55,729.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 56.90 अंक की कमजोरी के साथ 16,662.55 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से उछलकर 16,706.05 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी भी तेजी से नीचे लुढ़कने लगा।
चौतरफा हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 132.95 अंक फिसल कर 16,586.50 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर बनता दिखा, जिसके कारण निफ्टी की स्थिति भी सुधरने लगी। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 96.50 अंक की कमजोरी के साथ 16,622.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 70.69 अंक यानी 0.13 प्रतिशत कमजोर होकर 56,001.54 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 19.35 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,700.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 56,072.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,719.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।