पेट्रोल की कीमत में कटौती जारी, डीजल के दाम चार दिन बाद हुए कम
नई दिल्ली, 04 अगस्त (सक्षम भारत)। पेट्रोल की कीमत में लगातार कटौती जारी है. वहीं, डीजल की कीमत में चार दिन बाद कटौती की गई है. दिल्लीम में रविवार को पेट्रोल जहां 10 पैसे प्रति लीटर सस्ताम हुआ. वहीं, देश के चार महानगरों में डीजल 02 से 07 पैसे तक सस्ता हुआ. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कटौती के बाद इस प्रकार है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर कटौती के बाद 73.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 78.17 रुपये प्रति लीटर, जबकि चेन्ननई में 75.34 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 09 पैसे कटौती के बाद 75.21 रुपये प्रति लीटर के रेट से उपलब्धी है. दिल्लीट और मुंबई में डीजल की कीमत में 06 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद दिल्लीप में 65.94 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 69.11 रुपये प्रति लीटर उपलब्धक है. वहीं, चेन्नीई में डीजल की कीमत 07 पैसे प्रति लीटर कम की गई जिसके बाद वहां 69.64 रुपये प्रति लीटर उपलब्धे है. इसके अलावा कोलकाता में कटौती के बाद डीजल 68.17 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.