बारिश में धुला इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच, श्रंखला 1-1 पर समाप्त
लीड्स, 25 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लीडस के हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा और अंतिम वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज के पहले मैच में जहां दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रन से मात दी थी, तो वहीं इंग्लैंड ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए प्रोटियाज़ को 118 रन से हराया था। बारिश के कारण तीसरा वनडे रद्द होने से पहले मैच में 27.4 ओवर फेंके गये। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज़ जानेमन मलान 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद क्विंटन डि कॉक और रैसी वान डर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिये 75 रन जोड़े। आदिल रशीद की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमाने से पहले वान डेर डुसेन ने चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। मैच समाप्त होने से पहले डि कॉक नाबाद 92 और एडेन मार्करम 24 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। डेविड विली और आदिल रशीद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।