देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पूरी ताकत से और बिना किसी टेंशन के खेलें : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल को बिना किसी दबाब के पूरी ताकत से जमकर खेलने का मंत्र दिया। टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रहे 65 से अधिक एथलीटों पर विश्वास व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वो भी राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी छाप छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय दल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद के दौरान कहा कि आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है। खिलाड़ी आज नए शिखर चढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि केवल मैदान बदला है, आपका मिजाज और जिद नहीं। लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता और राष्ट्रगान की धुन को बजते सुनना है। इसलिए दबाव नहीं लेना है, अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है। अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के मद्देनजर आज के दिन को खेलों की दुनिया के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम शुरु होंगे उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी। आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार सभी खिलाड़ी और कोच उत्साह व जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा। आपने पुराना डायलॉग सुना होगा- ‘कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।’आपने इसी एटीट्यूड को लेकर आपने खेलना है।

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सिर्फ खेलों पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंचों पर न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप जैसे खिलाड़ी ये साबित कर रहे हैं कि भारत का कोना-कोना खेल प्रतिभाओं से भरा है। आपको प्रेरणा के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अपनी टीम के खिलाड़ियों को जब आप देखेंगे तो आपका जज्बा कई गुना बढ़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उनके अनुभवों को भी जाना। उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *