संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में काम करेंगी मुमताज!
मुंबई, 11 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज, संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘हीरामंडी’ में काम करती नजर आ सकती हैं।
संजय लीला भंसाली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म ‘हीरामंडी’ को निर्देशित कर रहे हैं। ‘हीरा मंडी’ की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। हीरामंडी में मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में मनीषा कोईराला, संजय लीला भंसाली और मुमताज के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर मनीषा कोइराला ने लिखा है, ‘लेजेंड्स की कंपनी में। मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है। मेरा चेहरा सबकुछ बयां कर रहा है।’ इस तस्वीर से कयास लगाये जा रहे हैं कि मुमताज ‘हीरामंडी’ में काम करने वाली हैं।
‘हीरामंडी’ की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान वैश्याओं की जिंदगी पर होगी। संजय लीला भंसाली का यह बहुत ही पुराना प्रोजेक्ट है और वह इसे पिछले 12 सालों से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति देखने को मिलेगा।