B 2 ब्लॉक सुल्तानपुरी मे युवक ने की आत्माहत्या, सुसाईड नोट बरामद
नई दिल्ली। सुल्तानपूरी। बाहरी जिले के थाना सुल्तानपूरी के अन्तर्गत मकान नम्बर B 2/263 सुल्तान पूरी,दिल्ली मे आकाश S/o मदन कुमार , उम्र 26, बर्ष, नाम के युवक ने आत्माहत्या कर ली,सुसाईड का कारण अपनी पत्नि और कुछ युवक पर लगाया आरोप, सुसाईड नोट मे साफ लिखा है, लेकिन थाना सुल्तान पुरी मे फैले भ्रषटाचार के कारण जांच अधिकारी SI सुखपाल ने मृतक के आरोपीयो और उसकी पत्नी से पुछताछ तक नहीं की उलटा मृतक के परिवार वालों को डराया धमकाया जा है,कि चुपचाप बैठ जाओ नहीं तुम्हें ही अंदर डाल दिया जाएगा,जहां जाना है चले जाओ ACP,DCP के पास कुछ नही होगा।
अब देखना होगा की थाना सुल्तानपूरी के जांच अधिकारी की काली करतूतों पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।