थाना सुल्तानपुरी क्षेत्र के B2 ब्लॉक चाकू/हथियार दिखा कर लूटपाट,और गाड़ियों में तोड़फोड़
थाना सुल्तानपुरी क्षेत्र के B2 ब्लॉक के मुख्य रोड पर बदमाशों का आंतक राहगीरों से चाकू/हथियार दिखा कर लूटपाट,और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सामान चुराने से इलाके मे मची सनसनी….🖋️
बाहरी दिल्ली के थाना सुल्तान पुरी क्षेत्र के B 2 ब्लाॅक के मुख्य रोड पर बदमाश सुहैल,फैजान,@ सन्नी आरोपीयो ने राहगीरों से तेज धारदार चाकू/ हथियारो के बल पर की लूटपाट करने वाले असमाजिक तत्व CCTV मे क़ैद फिर थाना सुल्तान पुरी की पुलिस बदमाशों को पकडऩे मे नाकाम रोड पर खड़ी:- HR55AD7472, DL2CAK9516, DL1LY5463 की गाड़ीयो मे तोड़फोड़ कर की चोरी से पुरे क्षेत्र मे सनसनी फैली पड़ी हैं, और क्षेत्र मे दहशत का माहौल है कयोकि बदमाश अभी पुलिस की गिरफत बाहर
कहा है दिल्ली की पुलिस दिल की पुलिस!