सोफिया रिची पर कोटर्नी कर्दाशियां का स्टाइल कॉपी करने का आरोप
लॉस एंजेलिस, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मॉडल सोफिया रिची पर न्यूयॉर्क फैशन वीक के ‘एलिस प्लस ओलिविया’ शो पर आने के दौरान टेलीविजन स्टार कोर्टनी कर्दाशियां का स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है। ऐसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रेड कार्पेट पर पोज देते हुए लियोनेल रिची की बेटी हाई-वेस्ट वाले सफेद शॉर्ट्स और मैचिंग टॉप के साथ एक ओवरसाइज ब्लेजर में कहर ढा रही थी। सोफिया ने अपने बाल खुले रखे थे। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सोफिया को कोर्टनी के लुक को कॉपी करने का आरोप लगाया। एक ने लिखा, “उसके (कोर्टनी कर्दाशियां) सभी दोस्तों और डिजायनरों को कॉपी करना बंद करो।” वहीं अन्य ने सोफिया के हील्स पर ध्यान आर्कषित करते हुए कमेंट किया, ‘बिल्कुल कोर्टनी जैसी हील्स।’ हालांकि इन आरोपों के परे दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं।