व्यापार

एटीएफ के दाम 16 फीसदी बढ़े, देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमतें

नयी दिल्ली, 16 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बृहस्पतिवार को 16 फीसदी की वृद्धि की गई जो अब तक की गई सर्वाधिक वृद्धि है। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ के दाम 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.2 प्रति लीटर) पर पहुंच गए हैं। इस महीने की शुरुआत में एटीएफ की कीमत में 1.3 प्रतिशत (1,563.97 रुपये प्रति किलोलीटर) की मामूली कटौती की गई थी लेकिन अब जो वृद्धि की गई है उससे एटीएफ के दाम देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर की गई। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड बृहस्पतिवार को 119.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो लगभग एक दशक का सर्वोच्च स्तर है। विमान ईंधन में वृद्धि के कारण विमानन कंपनियों की परिचालन लागत भी बढ़ जाएगी क्योंकि किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 फीसदी तक होती है। एटीएफ में एक जून को की गई कटौती से पहले इस वर्ष इसमें 10 बार वृद्धि की गई थी। अब मुंबई में एटीएफ के दाम 1,40,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,46,322.23 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,46,215.85 रुपये प्रति किलोलीटर हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और ये क्रमश: 96.72 रुपये प्रतिलीटर और 89.62 रुपये प्रतिलीटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *