बेटी के लेस्बियन होने पर पिता ने की खुदकुशी
नई दिल्ली, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शाहदरा में एक शख्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शाहदरा के विश्वास नगर में 60 वर्षीय बनवारी ने देसी कट्टे से खुद को इसलिए गोली मार ली, क्योंकि उनकी बेटी लेस्बियन थी.
जानकारी के मुताबिक, बेटी के लेस्बियन होने को लेकर बनवारी पिछले कई दिनों से सदमे में थे. वहीं, खुदकुशी से पहले घर में काफी झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद उन्होंने मंगलवार रात को खुद को गोली मार ली. घायल अवस्था में बनवारी को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस बेटी के लेस्बियन होने के एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है. इसके साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है. बनवारी पास के ही एक कब्रिस्तान में काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो खून से लथपथ बनवारी का शव बरामद हुआ. घर में बच्चे, पत्नी के साथ भरा पूरा परिवार था. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सब अपने काम में व्यस्त थे. बेटी के लेस्बियन होने की खबर से घर में तनाव की स्थिति थी. पुलिस ने बताया कि कई बार बाप-बेटी के बीच में झगड़ा भी हो चुका था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि रिश्तेदारों तक को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था.
पुलिस ने बताया कि बनवारी बेटी को किसी भी हालत में लेस्बियन नहीं होने देना चाहते थे. वहीं, उनकी बेटी अपने महिला पार्टनर के साथ ही रहने पर अड़ी थी. मंगलवार रात को इस मसले को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद बनवारी घर से बाहर निकल गए थे. तकरीबन आधे घंटे बाद वह वापस आए और खुद को गोली मार ली. बताया जाता है कि गोली उनके पेट में लगी थी.