देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

देश में एक दिन में तीन हजार से अधिक लोग कोविडमुक्त

नई दिल्ली, 12 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में पिछले 24 घंटे में 3,230 लोग कोविडमुक्त हुए, जिसके साथ इस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,70,165 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में अब तक एक अरब 90 करोड़ 83 लाख 96 हजार 788 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,827 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,181 हो गया है। मध्य प्रदेश में 19 सक्रिय मामले बढ़कर 219 हो गये। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या में 26 का इजाफा होने से यह संख्या 10,30,838 पर पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस महामारी से 10,735 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 155 बढ़कर 3,150 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 317 बढ़कर 64,72,911 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69342 पर पहुंच गयी।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 17 बढ़कर 1943 हो गये हैं जबकि 150 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,07,085 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा 40,105 पर स्थिर है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 14 बढ़कर 391 हो गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। राज्य में कोरोनामुक्त लोगों का आंकड़ा 7,87,933 पर पहुंच गया है। गुजरात में 10 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 183 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में यहां 21 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वालों की संख्या 12,13,467 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 10,944 पर स्थिर है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *