देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

राज्यसभा के 72 सदस्यों को विदाई दी गयी

नई दिल्ली, 31 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राज्यसभा का कार्यकाल पूरा करने वाले 72 सदस्यों को आज विदाई दी गयी और उनके उज्जवल भविष्य के साथ सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने की कामना की गयी। राज्यसभा का कार्यकाल पूरा करने वालों में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सदन के नेता पीयूष गोयल और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, ए के एंटनी, पी चिदम्बरम, अम्बिका सोनी, जनता दल (यू) के नेता और इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मनोनीत सदस्य मेरी कॉम प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदस्यों को विदाई देते हुए कहा कि इस सदन का कार्यकाल पूरा करने वाले कई सदस्य बहुत अनुभवी रहे हैं और कई बार ज्ञान से ज्यादा अनुभव की ताकत होती है। अनुभव से समस्याओं का समाधान सरल तरीके से होता है और गलतियां काफी कम होती है। इन सदस्यों के सदन से जाने के बाद अनुभव की भारी कमी महसूस की जायेगी जिसे पूरा करने की नये लोगों पर जिम्मेदारी होगी। उन्हें पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *