देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

दिल्ली में कोविड.19 के 144 नए मामलेए एक और मरीज की मौत

नई दिल्लीए 17 मार्च ;ऐजेंसी सक्षम भारत । दिल्ली में कोविड.19 के 144 नए मामले सामने आएए जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

यह नए मामले मंगलवार को सामने आए थे। दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था।

आंकड़ों के अनुसारए राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18ए63ए345 नए मामले सामने आए हैंए जबकि 26ए144 लोगों की इससे मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसारए दिल्ली में मंगलवार को 36ए625 नमूनों की कोविड.19 संबंधी जांच की गई थी।

आंकड़ों के अनुसारए दिल्ली में मंगलवार को कोविड.19 के 131 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थीए वहीं संक्रमण दर 0ण्42 प्रतिशत थी।

गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड.19 के सर्वाधिक 28ए867 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को सर्वाधिक संक्रमण दर 30ण्6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *