देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

सिब्बल ने गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़ने की सलाह दीए कई कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधा

नई दिल्लीए 15 मार्च ;ऐजेंसी सक्षम भारत । कांग्रेस के कई नेताओं ने गांधी परिवार के संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर प्रहार करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ;आरएसएसद्ध और भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध की भाषा बोल रहे हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने अंग्रेजी दैनिक ष्इंडियन एक्सप्रेसष् को दिए साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह ष्घर की कांग्रेसष् नहींए बल्कि ष्सबकी कांग्रेसष् चाहते हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कियाए ष्ष्आरएसएस और भाजपा क्यों चाहते हैं कि नेहरू.गांधी नेतृत्व से अलग होघ् क्योंकि गांधी परिवार के नेतृत्व के बिना कांग्रेसए जनता पार्टी बन जाएगी। इस तरह से कांग्रेस को खत्म करना आसान होगा और फिर से आइडिया ऑफ इंडिया ;भारत के विचारद्ध को खत्म करना आसान होगा। कपिल सिब्बल यह जानते हैंए लेकिन वह आरएसएसध्भाजपा की भाषा क्यों बोल रहे हैंघ्ष्ष्

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सिब्बल पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को पार्टी के मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ रोजाना बयानबाजी करने की बजाय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहिए।

खेड़ा ने कहाए ष्ष्कपिल सिब्बलए डॉक्टर हर्षवर्धन ;भाजपा नेताद्ध ने आपसे नहीं कहा था कि चांदनी चौक से अलग हो जाइए। वह चुनाव लड़े और आपको पराजित किया। जो लोग कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहते हैं वह मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ रोजाना बोलने की बजाय पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।ष्ष्

खेड़ा का संकेत दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हर्षवर्धन द्वारा सिब्बल को पराजित किए जाने की ओर था।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहाए ष्ष्गांधी परिवार कांग्रेस की प्राणवायु है। गांधी परिवार ने अपने संघर्ष और खून.पसीने से इस देश को बनाया है और नैतिक मूल्यों को बढ़ाया हैण्ण्ण्कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांधी परिवार के नेतृत्व में अपने आप को मजबूत पाता है।ष्ष्

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *