खेल

ब्राड के दोहरे झटकों के बाद लाबुशेन, स्मिथ ने आस्ट्रेलिया को संभाला

मैनचेस्टर, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। स्टुअर्ट ब्राड के दोहरे झटकों के बाद मार्नस लाबुशेन और चक्कर आने जैसी स्थिति के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ ने चैथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले तक लंच तक आस्ट्रेलिया को संभाला। ब्राड ने सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (00) और मार्कस हैरिस (13) को पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 28 रन किया लेकिन लाबुशेन (नाबाद 49) और स्मिथ (नाबाद 28) ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की और टीम का स्कोर लंच तक दो विकेट पर 98 रन तक पहुंचाया। दूसरे टेस्ट में आईसीसी के बेहोशी जैसी स्थिति के नए नियमों के कारण स्मिथ के विकल्प के तौर पर खेलने के वाले लाबुशेन लगातार चैथे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मौजूदा श्रृंखला में एक बार फिर उसके सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे। ब्राड ने मैच की चैथी गेंद पर ही वार्नर को विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के हाथों कैच करा दिया। मौजूदा श्रृंखला में वार्नर पांचवीं बार ब्राड का शिकार बने। ब्राड ने इसके बाद हैरिस को पगबधा करके आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। हैरिस के आउट होने के बाद स्मिथ क्रीज पर उतरे। लार्ड्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद स्मिथ की गर्दन पर लगी थी। उन्होंने इस पारी में 92 रन बनाए थे लेकिन बेहोशी जैसी स्थिति के कारण दूसरी पारी में बाहर हो गए थे। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ ने आर्चर पर चैके के साथ खाता खोला। उन्होंने इसके बाद बेन स्टोक्स पर भी चैका जड़ा। स्टोक्स ने लाबुशेन के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें नाट आउट करार दिया। इंग्लैंड ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन अंपायर काल के कारण लाबुशेन नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *