आस्ट्रेलियाई ओपन में पुरूष युगल फाइनल मेजबान खिलाड़ियों की जोड़ी के बीच
मेलबर्न, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरूष युगल फाइनल शनिवार को मेलबर्न पार्क में मेजबान खिलाड़ियों की जोड़ी के बीच ही खेला जायेगा। निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी ने स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6 6-4 से शिकस्त दी। वहीं मार्गेट कोर्ट एरीना में मैथ्यू एबडन और मैक्स पुर्सेल की साथी आस्ट्रेलियाई जोड़ी ने भी दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल की। मैथ्यू और मैक्सी की जोड़ी अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलीसबरी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3 7-6 से पराजित किया।