व्यापार

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने आईजीएक्स की 4.93 फीसदी हिस्सेदारी इंडियन ऑयल को बेचने की घोषणा की

नई दिल्ली, 19 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने अपने गैस एक्सचेंज ‘आईजीएक्स’ की 4.93 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को बेचने की बुधवार को घोषणा की।

आईईएक्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन गोयल ने कहा कि यह कदम भारत में गैस बाजार के निर्माण के संयुक्त प्रयास के लिहाज से अच्छा संकेत है और यह 2030 तक ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘गैस क्षेत्र में इंडियन ऑयल की विशेषज्ञता भारतीय बाजारों के लिए नए उत्पादों को जोड़ने में मदद करेगी।’’

इंडियन ऑयल की तेल, गैस, पेट्रोकैमिकल के साथ-साथ उर्वरक क्षेत्र में भी मौजूदगी है।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा, ‘‘गैस आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण और देश मे जीवंत गैस बाजार बनाने में इंडियन गैस एक्सचेंज की महत्वपूर्ण भूमिका को हम स्वीकार करते हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *